लखनऊ. मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस ने ट्वीटर पर कहा, ‘‘घोसी उपचुनाव में (विपक्षी दलों का गठबंधन) ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कांग्रेस ने दिया समर्थन. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की घोषणा.”
इस पोस्ट में अजय राय का एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है ‘‘मैं अपने सभी साथियों, कांग्रेस के कार्यकर्ता भाइयों से आग्रह कर रहा हूं कि घोसी उपचुनाव में सभी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अपना समर्थन और सहयोग दें और पूरी ताकत के साथ उनका कार्य करें, भारी से भारी मतों से उनको चुनाव जिताएं.”
इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरनगर मामला : बच्चों का गले मिलना एक सकारात्मक संदेश, शिक्षिका से बच्चे के पिता को बंधवाएं राखी – अखिलेश यादव
कांग्रेस के सपा को समर्थन पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा, ‘‘प्रदेश और घोसी की जनता का भरोसा डबल इंजन की भाजपा सरकार पर है और नतीजे भी स्पष्ट हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘यह समर्थन कोई नया नहीं है. रायबरेली और अमेठी में सपा के समर्थन से कांग्रेस जीतती रही तो अगर घोसी में कांग्रेस ने समर्थन दे दिया तो कोई नई घटना नहीं है.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक