रणधीर परमार, छतरपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यातायात पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। छतरपुर जिले में यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग लगाकर ऐसे वाहनाें पर कार्रवाई की गई, जो हूटर, कांच पर ब्लैक फिल्म, लाल-पीली बत्ती अथवा पदनाम या चिंह लगाकर चलाए जा रहे थे।
वाहन चैकिंग दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के शासकीय वाहन, ऊर्जा विभाग के कार्यपालन अभियंता, बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारियों के वाहनों सहित अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा। जगह-जगह माइक से एलाउंस भी करवाया जा रहा है।
जूते पहनकर दीप प्रज्वलन पर बवालः अखंड हिंदू सेना ने कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ट्रैफिक प्रभारी दलवीर सिंह मार्को ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालकों के लिए सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें सभी आवश्यक नियमों का उल्लेख कर पालन करने की अपील की गई है। इसके साथ ही प्रतिनिदिन प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग लगाई जाएगी। नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि यातायात पुलिस द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है। उसमें लोगों से अपील की गई है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाए, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए, हाई स्पीड में वाहन न चलाए, यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पार करते समय ट्रैफिक साइन पर विशेष ध्यान दें और नो पार्किंग जोन, प्रतिबंधित क्षेत्र और सड़क पर वाहन पार्क न करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक