आगरा. आजकल मोबाइल के चक्कर में रिश्ते टूट जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है. यहां ईयर फोन तोड़ने पर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. दोनों के बीच रिश्ता टूटने की नौबत आ गई. ईयरफोन तोड़ने से नाराज पत्नी मायके चली गई और तीन महीने तक वहीं रही है.
वहीं जब पति तीन तीन महीने तक उसे लेने उसके मायके नहीं आया तो पत्नी ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी. सुनवाई के लिए मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा. काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने पति-पत्नी की शिकायत सुनी तो उन्हें पता चला कि दोनों के रिश्ते में ये दरार महज एक ईयर फोन की वजह से आई है.
इसे भी पढ़ें – बच्चे को लेकर मायके चली गई पत्नी, कई बार बुलाने पर भी नहीं आई वापस, आहत होकर पति ने लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी करीब चार साल पहले जगदीशपुरा की एक युवती से हुई थी. दंपति की एक बेटी भी है. तीन महीने पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. पति को शक था कि पत्नी मोबाइल फोन पर किसी से बात करती है और उसके साथ उसका प्रेम संबंध है. इसी वजह से गुस्से में आकर पति ने पत्नी के मोबाइल का ईयरफोन तोड़ दिया था.
इसे भी पढ़ें – देर रात तक पत्नी चलाती थी मोबाइल, नाराज पति ने दरांते से काट दिया कान, आरोपी गिरफ्तार
ईयरफोन तोड़े जाने से नाराज होकर पत्नी मायके चली गई. पति भी तीन महीने तक उसे लेने नहीं आया. पति-पत्नी की बात सुनने के बाद काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने दोनों को समझाया. इस बीच पत्नी ने सामने शर्त रख दी कि पति उसे नया ईयरफोन दिलवाएगा तभी वह उसके साथ ससुराल जाएगी. पत्नी की शर्त सुनने के बाद पति ने हामी भरी. पति के शर्त मानने के बाद पत्नी उसके साथ जाने को तैयार हो गई, पत्नी को नया ईयर फोन मिल गया, महिला राजी खुशी से अपने पति के घर लौट आई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक