बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के दौरे पर आए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कह दिया कि कांग्रेस के आपसी प्रेम व्यवहार और समन्वय को बनाने में मैं फेल हो गया.

बाबा के इस बयान के बाद कहा जा सकता है कि एक बार फिर चुनावी सरगर्मी के बीच उनका दर्द छलका है. कांग्रेस के भीतरखाने में अब बाबा का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार बाबा बलरामपुर जिले के राजपुर पहुंचे हुए थे. स्थानीय कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जब पत्रकार वार्ता को उन्होंने संबोधित किया. उनका दर्द साफ झलक रहा था.

उन्होंने कहा कि मैं अगर परिवार में अपने आप को बड़ा भाई मान रहा हूं, तो मेरी जिम्मेदारी है कि सबके बीच में भाईचारा बने, लेकिन मैं इसे कायम करने में फेल हो गया.

डिप्टी सीएम सिंहदेव के इस बयान से साफ तौर पर समझा जा सकता है कि कांग्रेस के इस कार्यकाल में जिस तरह से आपकी मतभेद लगातार देखने को मिले हैं. वह बाबा के इस बयान में भी झलक रहा है.

अब कांग्रेस के भीतरखाने यह चर्चा हो रही है कि इसका परिणाम इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ख़ुद भुगतना पड़ेगा. वहीं बाबा के बयान ने विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा भी परोस दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus