उत्तर प्रदेश के जालौन में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। बताया जा रहा है कि मामूली सी कहासुनी के बाद पत्नी ने पतिदेव का काम तमाम करने के लिए ऐसी साजिश रची। जिससे किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। यहां पत्नी ने पति की मेहनत की कमाई के 8 लाख रुपये से उसी के मौत की सुपारी दे दी।
यहां पर 12 अगस्त को सुबह टहलने निकले संजय राजपूत पर तमंचे से गोली मार उसे घायल कर दिया गया। काफी दूर तक उसे दौड़ाया भी गया। इसी बीच कुछ लोगों के आने की आहट सुनाई दी तो बदमाश वहां से फरार हो गए। 12 अगस्त की सुबह एएसपी जालौन घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। 5 दिनों तक पुलिस घटना के खुलासे के लिए 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं पीड़ित की पत्नी है।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के मुताबिक ’12 अगस्त को उरई कोतवाली क्षेत्र में एक गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस ब्लाइंड गोलीकांड के खुलासे के लिए 150 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। पुलिस की जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे जिसकी मदद से घटना का खुलासा हो सका। इस वारदात के पीछे उसकी पत्नी ही मास्टरमाइंड निकली उसने अपने मित्र की मदद से यह पूरी साजिश रच डाली।
इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले पिता और भाइयों ने की बहन की हत्या, दूसरे समाज के प्रेमी से बात करते देख तो कुल्हाड़ी से किए टुकड़े
असीम चौधरी के मुताबिक 8 लाख रुपए में हत्या का सौदा किया गया था। 12 अगस्त को संजय अपने कुत्ते को टहलाने घर से निकला था तब उसे पर गोली चलाई गई, लेकिन शूटरों का निशाना चूक गया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इसे भी पढ़ें: नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घायल पूर्व प्रधान की पत्नी अंजलि और अभियुक्त विनोद केवट पुत्र ग्यासी निवासी नादिया पंडोखर जिला दतिया, जितेंद्र केवट पुत्र स्व. जगदीश केवट निवासी काजीपाठा थाना भांडेर जिला दतिया, रविंद्र माली उर्फ ड्राइवर पुत्र रामकिशन मुहल्ला कटरा समथर जिला झांसी को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: बेटे की बर्थडे पार्टी में पति से हुए विवाद का खौफनाक बदला, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही से एक तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस चैंबर में फंसा हुआ बरामद किया। पुलिस ने जब अभियुक्तों से पूछताछ की तो बताया गया कि घायल की पत्नी अंजलि ने अपने स्कूल समय के दोस्त उपेंद्र कुमार यादव उर्फ मोनू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी वार्ड नं. 10 काजीपाठा थाना भांडेर जिला दतिया मध्यप्रदेश के साथ मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रची थी।
इसे भी पढ़ें: सांड के हमले में घायल युवक ने तोड़ा दम, अखिलेश यादव ने जताया दुख, कहा- सरकार कार्रवाई करे या मौतों की जिम्मेदारी ले…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक