नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले का तीसरा राउंड पूरा हो चुका है. 93 फीसदी से अधिक सीट पहले ही भरी जा चुकी हैं.
26 अगस्त, 2023 तक 65,937 से अधिक सीट अलॉट की गई हैं. लगभग 5,100 सीटें अभी भी उपलब्ध हैं. इस साल तीसरे राउंड में अब तक कुल 65,937 छात्रों ने डीयू के कॉलेजों में सीट सुरक्षित कर ली हैं. कॉमन सीट आवंटन प्रणाली के तीसरे चरण में कुल 24,178 उम्मीदवारों को सीट अलॉट की गईं हैं. डीयू के सभी कॉलेजों में स्नातक की कुल 71,000 सीटें हैं.
तीसरे राउंड में आवेदकों की कुल संख्या में से 17,284 छात्रों ने आवंटित सीटें स्वीकार कर लीं हैं. आवेदनों की समीक्षा के बाद कॉलेजों ने 12,750 उम्मीदवारों को स्वीकार किया. दरअसल, उम्मीदवार तीसरे राउंड के बाद 24 अगस्त तक सीट स्वीकार कर सकते थे. विश्वविद्यालय की ओर से फीस भुगतान की समय सीमा 26 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी. अब बची हुई सीटों को भरने के लिए डीयू ज्यादा से ज्यादा स्पॉट राउंड आयोजित करेगा. इस राउंड के जरिए खाली सीटों को भरने के लिए कवायद की जाएगी. इसके तहत स्पॉट राउंड की अधिसूचना छात्रों के डैश बोर्ड पर भेजी जाएगी.