स्किन पोर्स का बढ़ना या खुला होना (Open Pores) एक Cosmetic Problem है. इसका सामना हममें से कई लोग करते हैं. ये स्किन प्रॉब्लम किसी को भी हो सकता है. खासकर टीन एज में सबसे अधिक पिम्पल्स की समस्या होती है. अकसर ये मुंहासे बड़े और खुले पोर्स के साफ नहीं होने के कारण होते हैं. ये लाइफ के लिए खतरा तो नहीं हो सकती हैं, लेकिन एक्ने और पिम्पल्स की वजह से चेहरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. इसके लिए कई घरेलू उपाय हैं, जो स्किन पोर्स खुले होने की समस्या से निजात दिला सकते हैं. तो आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय.
मुल्तानी मिट्टी
किसे भी प्रकार की इरिटेशन, सूझी हुई त्वचा पोर्स (Open Pores) को और अधिक बड़ा बना सकती है. मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग इस पर कारगर हो सकता है. मुल्तानी मिट्टी लगाने से ठंडक और स्किन को आराम मिलता है. यह स्किन से अशुद्धि हटाने में मदद करती है. सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी और थोड़े से गुलाब जल को मिक्स करके फेस पैक बना लें. इस पेस्ट को त्वचा पर समान रूप से लगाएं. आधे घंटे बाद सूखने पर इसे पानी से धो लें. साफ तौलिये से थपथपा कर सुखा लें. गुलाब जल के स्थान पर दही या टमाटर के रस का भी प्रयोग किया जा सकता है. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …
बेसन
पिसे हुए चने से तैयार बेसन का उपयोग सदियों से सौंदर्य लाभ के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है. त्वचा को एक्सफोलिएट और साफ करने में यह मदद करता है. यह स्किन से एक्स्ट्रा Oil को खत्म करता है. बेसन, दही और ओलिव आयल को मिलाकर बारीक पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने दें. आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें. फेस पैक धोने के बाद चेहरे पर कुछ बर्फ भी रगड़ा जा सकता है.
ओट्स
ओट्स त्वचा की जलन और खुजली से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. यह डैमेज स्किन को हानिकारक बाहरी एजेंटों से बचाता है. यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. Open Pores के लिए ओटमील फेस मास्क लगाया जा सकता है. ओटमील में मात्रा के अनुसार शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर समान रूप से लगाएं और सूखने दें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. बाद में मॉइस्चराइजर लगाएं. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …
बर्फ के टुकड़े
आइस क्यूब खुले रोमछिद्रों की समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं. बर्फ के कुछ टुकड़े लें और इसे धीरे-धीरे स्किन पर घुमा लें. इससे चेहरे की त्वचा को कसने और खुले छिद्रों को बंद करने में मदद मिल सकती है. यह स्किन को टोन करने में मदद करेगा. कोई भी फेस पैक लगाने के बाद चेहरे पर बर्फ के टुकड़े रगड़ सकती हैं.
एक्सफोलिएट करें
एक्सफ़ोलीएटिंग छिद्रों को कम करने में मदद कर सकती है. स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना सही तरीके से एक्सफोलिएट करें. कोलाइडल ओटमील का उपयोग कर एक्सफ़ोलीएटिंग फेसमास्क बनाया जा सकता है. पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरे में कोलाइडल ओटमील, शहद और अंडे का सफेद भाग मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मलें. कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसे पानी से धो लें और मुलायम तौलिये से धीरे से थपथपाकर सुखा लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक