लुधियाना. पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में एक बार फिर से बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (बी.ए.एस.) biometric attendance system के ज़रिए अटेंडेंस लगाने के आदेश शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए हैं।
बता दें कि विभाग द्वारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में साल 2020 की शुरुआत में यह सिस्टम सभी विभागों में शुरू किया गया था लेकिन कोरोना के कारण इसे अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से सरकारी स्कूलों में यह सिस्टम लागू होगा।
उक्त बारे में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। इसके तहत कर्मचारी स्कूल आते-जाते समय बॉयोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाएंगे लेकिन जो कर्मचारी किन्हीं कारणों से देरी से स्कूल आते हैं या देरी से स्कूल से जाते हैं, का कारण डेज़िगनेटिड रजिस्टर पर दर्ज करना अनिवार्य होगा।
विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी कर्मचारियों को बी.ए.एस. पर खुद को रजिस्टर करना होगा। सभी कर्मचारी कामकाज के दिनों में बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम बी.ए.एस. पर अपनी हाजिरी लगाएंगे ही लेकिन रविवार या छुट्टी के दिन भी स्कूल आने-जाने पर अपनी उपस्थिति को बी.ए.एस. पर दर्ज करना होगा। जो कर्मचारी-अधिकारी नियमित समय पर दफ्तर नहीं आते या दफ्तर से नहीं जाते, उन्हें रजिस्टर पर देरी से आने या जाने के बारे में पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। दफ्तरी कामकाज के समय के दौरान अगर किसी कर्मचारी को बाहर जाना पड़ता है और वह उस दिन दफ्तर नहीं लौट सकता तो संबंधित कर्मचारी जिस विभाग में गया है, वहां बी.ए.एस. पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा सकता है। लेकिन अगर ऐसे स्थान पर बी.ए.एस. मशीन न लगी हो तो विभाग प्रमुख द्वारा पहले से प्रचलित प्रणाली के ज़रिए ही ऐसे स्टाफ की हाजिरी लगाई जाएगी।
- Bihar News: हिंदू घरों की तोड़फोड़ पर गिरिराज सिंह ने जम्मू कश्मीर सरकार को दी ये चेतावनी
- MP के हर लोकसभा में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज: CM डॉ मोहन ने की चर्चा, कहा- प्रदेश में 50 Medical College खोलने का लक्ष्य
- World COPD Day पर वेंगटेश सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने आयोजित किया जुंबा डांस और एक्सरसाइज कार्यक्रम
- बड़ी खबर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रायपुर दौरा रद्द…
- Royal Enfield Scram 440: बजट रखलें तैयार, नए साल में लॉन्च होने वाली है ये धमाकेदार बाइक…