राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी अब तक की सबसे बड़ी जन आशीर्वाद यात्रा निकालने वाली है. 3 सितंबर से चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी. जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंड़ी दिखाएंगे. बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्राओं के लिए 7 रथ तैयार किए हैं. 24 सितंबर तक चलने वाली यह जन आशीर्वाद यात्रा 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी. पांचों यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंचेंगी. जन आशीर्वाद यात्रा का नारा ‘फिर इस बार भाजपा की सरकार’ दिया गया है. वीडी शर्मा ने यात्राओं का रूट मैप जारी किया है.
सीएम शिवराज रहेंगे यात्रा का मुख्य चेहरा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 18 दिन में 92 दिन का काम करने के लिए पांच यात्राएं निकाली जा रही हैं. सीएम शिवराज यात्रा का मुख्य चेहरा रहेंगे. हर दिन अलग-अलग यात्राओं में आधा दिन के लिए शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिंधिया जी हमारी पार्टी में आए हैं. हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है. सिंधिया जी हमारे नेता है. चुनाव में सिंधिया का वही योगदान रहेगा, जो नरेंद्र सिंह तोमर का है.
10 हजार किलोमीटर का सफर तय हर गांव के लोगों से संवाद किया जाएगा. दिल्ली के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. यात्रा के समापन पर कार्यकर्ताओं का 25 सितंबर को महाकुंभ होगा. इस बार अब तक का सबसे बड़ा महाकुंभ होगा. 10 लाख कार्यकर्ता बुलाने का लक्ष्य है. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
यहां से निकलेंगी 5 यात्राएं
पहली यात्रा- 3 सितंबर को चित्रकूट से पहली यात्रा शुरू होगी. जिसकी शुरुआत अमित शाह करेंगे.
दूसरी यात्रा- 5 सितंबर को मंडला से दूसरी यात्रा शुरू होगी. मंडला से जबलपुर से होते हुए यात्रा भोपाल आएगी.
तीसरी यात्रा- 3 सितंबर को खंडवा से राजनाथ सिंह यात्रा शुरू करेंगे.
चौथी यात्रा- 4 चार सितंबर को नीमच से शुरू होकर बुधनी होते हुए भोपाल आएगी. इसे भी राजनाथ सिंह शुरू करें.गे
पांचवीं यात्रा- 6 सितंबर को श्योपुर से शुरू होगी. जेपी नड्डा इसकी शुरुआत करेंगे और रायसेन होते हुए यात्रा भोपाल आएगी.
जन आशीर्वाद यात्रा में यह रहेंगे प्रमुख चेहरे
बीजेपी की इस जन आशीर्वाद यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार प्रमुख चेहरा होंगे.
कहां कहां से निकलेगी यात्राएं
बता दें कि चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा अगले महीने 3 सितंबर से शुरू होगी. यात्रा 24 सितंबर को समाप्त होगी. भाजपा की पांच जन आशीर्वाद यात्रा विंध्य, महाकौशल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल से निकाली जाएगी. कुल 10 हजार 643 किमी की यात्रा 210 विधानसभाओं से निकलेगी. इस दौरान 211 बड़ी सभाएं होंगी. लगभग सभी यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंचेंगी. प्रदेश भर में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्राओं की बैठक राजधानी भोपाल में ही होगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक