Rajasthan Politics: जयपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी प्रदेश दौरे पर है, जहां समिति के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई, सदस्य गणेश गोडियाल और अभिषेक दत्त 28 से 31 अगस्त तक मैराथन बैठकें कर दावेदारों के नाम पर चर्चा करेंगे. स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद यह पहला राजस्थान दौरा है.

कमेटी सोमवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस वॉररूम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक कर जिताऊ दावेदारों की तलाश के लिए अब तक की गई कवायद पर भी चर्चा करेगी. इसके बाद 29 अगस्त को अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के नेताओं के साथ बैठक होगी. 30 अगस्त को भरतपुर, जोधपुर, कोटा और पाली संभाग के नेताओं के साथ बैठक होगी. 31 अगस्त को उदयपुर शहर में बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के नेताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है.

पीईसी सदस्यों ने किया वन-टू-वन संवाद: इधर प्रदेश इलेक्शन कमेटी(पीईसी) के सदस्यों ने भी रविवार को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर विधानसभा क्षेत्रवार दावेदारों से वन-टू-वन संवाद किया और उनसे जीत के समीकरण जानें.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें