30 या 31 अगस्त को आखिर कब है राखी?...यहां जानिये राखी का शुभ मुहूर्त
बहनें इस दिन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं बदले में भाई बहनों को उपहार व रक्षा का वचन देते हैं
वहीं इस साल राखी को लेकर कई लोगों को कन्फ्यूजन है कि आखिर 30 या 31 किस दिन राखी का त्योहार है...तो आईये जानते है शुभ मुहूर्त
30 अगस्त को सावन पूर्णिमा तिथि है और इसी के साथ भद्रा का साया भी साथ में रहेगा जिसके चलते राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त यानी 2 दिनों तक है
30 अगस्त को भद्रा प्रातः 10.58 से रात्रि 09.01 तक है. भद्राकाल में रक्षाबंधन का पर्व नहीं मनाया जा सकता.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
अतः रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को रात्रि 09.01 के बाद ही मनाना उचित होगा. विशेष स्थिति में भद्रा के पुच्छ काल में यानी सायं 05.32 से 06.32 के बीच भी राखी बांधी जा सकती है.
इस बार रक्षाबंधन पर शनि और गुरु ग्रह वक्री अवस्था में अपनी स्वराशि में विराजमान रहेंगे. ऐसा दर्लभ योग 200 साल बन रहा है.
200 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग
भद्रा में क्यों नहीं बांधनी चाहिए राखी?
शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिस वजह से रावण के पूरे कुल का सर्वनाश हो गया था. इसलिए ऐसा माना जाता है कि बहनों को भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए.
शुभ मुहूर्त: रात 09:03 से रात 10:58 तक
कब बांध सकते हैं राखी
31 august
30 august
शुभ मुहूर्त: सुबह 05:58 - 07:05 तक
Rakhi Bank Holiday: 30 या 31 किस दिन बैक रहेगा बंद, छुट्टी की लंबी लिस्ट आई सामने….