कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित कचनार बरसाना टाउनशिप में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना 19 अगस्त की बताई जा रही है। अभी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि यूपी पासिंग कार में दो चोर दिन दहाड़े आते हैं और बंद घर में दाखिल होकर चोरी कर फरार हो जाते हैं। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती।
जानकारी के मुताबिक, कचनार बरसाना के 32 नंबर बंगले में बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव रहते हैं। पिछले दिनों किसी काम से वो परिवार समेत बाहर गए थे। घर में कई नहीं था। 19 अगस्त को लग्जरी कार में सवार होकर दो शख्स कॉलोनी में आते हैं और बंगले के सामने कार खड़ी करते हैं। इंटरनेट कनेक्शन काटकर अंदर घुसते हैं और वहां से कीमती सामान और कैश को लेकर फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आता है कि चोर बहुत बेखौफ थे।
रहवासियों में डर का माहौल
बता दें कि कचनार बरसाना टाउनशिप एक हाई प्रोफाइल कॉलोनी है। यहां एंट्री गेट पर चौकीदार भी तैनात रहते हैं, फिर भी चोर बेखौफ होकर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात से वहां के रहवासियों में डर का माहौल है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक