सुरेंद्र जैन, धरसींवा. रायपुर सांसद सुनील सोनी के बीरगांव के एक कालेज में छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. एनएसयूआई के विरोध के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए हैं. सांसद सुनील सोनी का आरोप है कि वह कॉलेज में छात्र-छात्राओं से चर्चा कर रहे थे कि इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अंदर घुसकर अभद्रता की.
दूसरी ओर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद चार साल गायब रहे, चुनाव के समय कॉलेज में आये. वहां एनएसयूआई के छात्र भी उनसे सवाल करना चाहते थे. इसे लेकर कुछ भाजपा समर्थकों ने हंगामा किया. घटना के बाद दोनों पक्षो के कार्यकर्ता खमतराई थाने में एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
बता दें कि बीरगांव के शहीद नंदकुमार पटेल महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम में सांसद शामिल हुए थे. उनके भाषण के दौरान अचानक NSUI कार्यकर्ता अंदर आये और नारे लगाने लगे. वहां कई स्टूडेंट्स मौजूद थे.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मैनें अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा, न सुना की कोई सांसद छात्र, छात्राओं को संबोधित कर रहा हो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चों के सामने अभद्रता करें. लेकिन ये दृश्य आज मैनें देखा. मुझे दुख है.
देखिए वीडियो-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें