Sports News. एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले का दोनों मुल्कों के क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार हैं. 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी पसंदीदा टीमों के नाम बताएं हैं. जो 17 सितंबर को चमचमाती हुई ट्रॉफी उठा सकती है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बुधवार से शुरू हो रहे एशिया कप को जीतने के प्रबल दावेदार के बारे में अपना पक्ष रखा. दावेदार को लेकर वसीम ने कहा कि चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान या फिर श्रीलंका, सभी यह परखना चाहेंगे कि क्या गेंदबाज 10 ओवर करने में सक्षम हैं या नहीं. क्योंकि इन दिनों उन्हें प्रति मैच चार ओवर करने की आदत पड़ी हुई है.
बता दें कि, भारत (India) इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले एशिया की टीमें एशिया कप के जरिए उस टूर्नामेंट की अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तानी दिग्गज वसीम ने कहा कि आगामी एशिया कप में वनडे विश्व कप से पहले उपमहाद्वीप के गेंदबाजों की 50 ओवर के प्रारूप के लिए तैयारियों की परीक्षा होगी. एशिया कप का उद्घाटन मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच बुधवार को खेला जाएगा लेकिन सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में दो सितंबर को होने महामुकाबले पर टिकी हैं. पिछले वर्ष एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में किया गया था लेकिन इस बार इसे 50 ओवर के प्रारूप में किया जा रहा है जिसका वसीम ने स्वागत किया है.
स्विंग के इस पूर्व किंग ने कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का वनडे प्रारूप में एशिया कप का आयोजन करना अच्छा विचार है क्योंकि इसके ठीक बाद विश्व कप आयोजित किया जाएगा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम ने किसी भी टीम को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार बताने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि प्रत्येक टीम के लिए राह आसान नहीं होगी. 57 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि पिछली बार हमने भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की भविष्यवाणी की थी लेकिन श्रीलंका ने प्रतियोगिता जीती. यह तीनों टीम खतरनाक है और इनमें से कोई भी जीत हासिल कर सकता है. अन्य टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. पिछली बार श्रीलंका ने खिताब जीता और भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था.
वसीम का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच महत्वपूर्ण है. हम जानते हैं कि बहुत से लोग इसे देखते हैं लेकिन अन्य टीमें भी यहां खेलने के लिए पहुंची हैं और आप श्रीलंका या बांग्लादेश को कम करके नहीं आंक सकते हैं. भारत ने एशिया कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है. मुझे लगता है कि वह अलग-अलग चीजों को आजमा रहे हैं. विशेषकर टी20 प्रारूप में नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं और उनका कप्तान भी नया है. उनकी टीम संतुलित है लेकिन भारत या किसी अन्य टीम के लिए काम आसान नहीं होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें