प्रशांत सिंह, जांजगीर चांपा. जिले के बलौदा पुलिस ने आज हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि घटना 13 जुलाई की है, जब बलौदा थाना के उसलापुर गांव में चार लोग मिलकर सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ती खेल रहे थे. शंकर दास ने ताश खेलने के लिए मना किया तो तैश में आकर चारों ने मिलकर टांगिया और डंडा से शंकरदास पर हमला कर दिया.

हमले में शंकर दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें उपचार के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर भेजा गया. उपचार के 2 दिन बाद शंकर दास की मौत हो गई. सिम्स के चिकित्सकों ने पोस्टमार्डम में मौत की वजह सर में लगे गंभीर चोट को बताया.

बलौदा पुलिस ने डाॅक्टर की रिपोर्ट और गवाहों के आधार पर आरोपी पुरुषोत्तम दास महंत, हेमंत दास महंत और रूबल दास महंत और मुकेश दास महंत के खिलाफ अपराध दर्ज किया और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.