नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में किस कदर स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जाता है। इसका जीता जागता नमूना थांदला के मां अस्पताल में देखने को मिला है। यहां एक गर्ववती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस अस्पताल में पहले भी एक महिला की मौत हो चुकी है। उसके बाद सांई अस्पताल में एक महिला की मौत हुई थी। मामला तूल पकड़ने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था।

महाकाल लोक: मंत्रोच्चार के साथ सप्तऋषि की नई मूर्तियों का अनावरण, दो हफ्ते कवर करके रखी गई थी

जानकारी के अनुसार, ग्राम सुजापुरा की रहने वाली एक महिला गर्भवती मां अस्पताल इलाज कराने आई थी। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस अस्पताल में पहले में भी एक महिला की मौत हो चुकी है। लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई करने के बजाय जांच की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

राजधानी में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 13 दुकानों पर लगाया जुर्माना

जिसके बाद आज फिर से अस्पताल में महिला की मौत होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल में रखकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला बिगड़ता देख पुलिस व जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई आश्वासन दिया।

MP में NCB की बड़ी कार्रवाई: 4 क्विंटल गांजे के साथ युवक पकड़ाया, विशाखापट्टनम से ले जा रहा था राजस्थान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus