रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी एक्शन मोड पर है. रायपुर के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान 16 सितंबर को बस्तर आ रहे हैं. यहां जनसभा में केजरीवाल प्रदेश की जनता को 10वीं गारंटी देंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा, बस्तर के कार्यकर्ता लंबे अरसे से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. केजरीवाल और भगवंत मान जगदलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.
हुपेंडी ने कहा, जनसभा में 1 लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. जनसभा में सीएम केजवरीवाल प्रदेश की जनता को 10वीं गारंटी देंगे. बता दें कि रायपुर में हाल ही में केजवरीवाल ने प्रदेश की जनता को 9 गारंटी देकर गए थे. केजरीवाल ने कहा था कि 10वीं गारंटी छत्तीसगढ़ के किसान और आदिवासियों के लिए होगी. ये सबसे बड़ी गारंटी होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक