भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना प्राकृतिक संरक्षण के संकल्प को साकार कर रही है.
कैम्पा की वार्षिक कार्य योजना के तहत पिछले 4 साल में वनांचल में स्वीकृत 30-40 मॉडल के 1 लाख 80 हजार संरचनाओं का निर्माण
वनांचल के 1959 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि का उपचार हो चुका है. इससे करीब 2395 हेक्टेयर अनउपजाऊ और बंजर भूमि को उपचार मिला है.
वनांचल के जिन क्षेत्रों में मिट्टी की गहराई कम होती है और मुरमी मिट्टी, हल्की पथरीली भूमि, अनउपजाऊ भूमि, छोटे झाड़ों के वन और बंजर भूमि में यह मॉडल बहुत उपयुक्त है.
कार्ययोजना 2022-23 के अंतर्गत 30-40 मॉडल में कुल स्वीकृत 12 हजार 698 संरचनाओं में से अब तक 9 हजार 906 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है.
155 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया, अब तक लाखों संरक्षणो का निर्माण पूर्ण हो चुका है
READ MORE
नरवा योजना से हो रहा भूमि संवर्धन, वन क्षेत्रों में 30-40 मॉडल के लगभग 2 लाख संरचनाओं का हो रहा निर्माण