Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इससे अभ्यर्थी यह देख सकेंगे कि ओएमआर आंसर शीट में समस्त प्रश्नों में दिए गए 5 विकल्पों को भरा गया है या नहीं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अनुसार इससे पहले 5 मिनट अतिरिक्त समय देने का प्रावधान था। इस समय सीमा को बढ़ाकर अब 10 मिनट कर दिया गया है। इसी के साथ आयोग द्वारा आयोजित आगामी वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में अब प्रश्न-पत्र और ओएमआर शीट में 5वां विकल्प भी दिया जाएगा।

अगर अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवें विकल्प का चयन करना होगा। इसे ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना जरूरी होगा। यदि किसी कारणवश अभ्यर्थी ने पांचों विकल्पों को खाली छोड़ दिया तो ऐसा करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटा जाएगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें