प्रतीक चौहान. रायपुर/दुर्ग. दुर्ग रेलवे स्टेशन में गरीब सब्जी और फल वालों से उनके खून-पसीने की कमाई को वसूलने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. सादी वर्दी में इस वर्दीवाले को आज मंगलवार को लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने अपने खुफिया कैमरे में कैद किया. वसूली करने वाला ये स्टॉफ गरीब लोगों से अपने आप को आरपीएफ का स्टॉफ बताकर 100, 200 और 500 रूपए की हर दिन वसूली करता है. लेकिन बाद में पता चला कि ये GRP का स्टॉफ है और दुर्ग रेलवे स्टेशन में रोजाना सब्जी और फल वालों से वसूली करता है.
लल्लूराम डॉट कॉम को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दुर्ग रेलवे स्टेशन से अवैध तरीके से रोजाना कई टन अवैध तरीके से सब्जी और फल लोडिंग हो रही है. इसकी एवज में बिना वर्दी पहने वर्दी वाले और कमर्शियल विभाग के कुछ स्टॉफ अवैध वसूली करते हैं. जिसके बाद हम इसकी पड़ताल करने दुर्ग गए.
जहां प्लेटफार्म नंबर 6 में दुर्ग-विशाखापट्नम पैसेंजर में अवैध तरीके से सब्जी और फल लोड करने वाले व्यापारी बड़ी संख्या में मिले. हम भी वहां 1-2 घंटे तक बैठे रहे, इस इंतेजार में कि वहां उनसे रसीद काटने या वसूली करने कोई स्टॉफ जरूर आएगा.
थोड़ी देर में पीली रंग की टी-शर्ट पहने एक वर्दी वाला पहुंचा. उसने 3-4 महिलाओं से 100 से 500 रूपए तक अवैध वसूली की. सबसे हैरानी की बात ये है कि यहां जानबुझकर सीसीटीवी नहीं लगवाए गए है, जिससे यहां अवैध वसूली करने वालों की करतूत कैमरे में कैद न हो.
लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल में पता चला कि इस जीआरपी स्टॉफ का नाम संजीव साव है और ये कई दिनों से बिना वर्दी के ही ड्यूटी करता है और घूम-घूमकर वसूली करता है.