‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बठिंडा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया।
सभी जिलों का दौरा करने के बाद खेल मशाल को बठिंडा लाया गया, जिसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने जलाया। मार्च पास्ट में सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान रस्साकसी प्रदर्शनी मैच आकर्षण का केंद्र रहा।
खेल शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायक कुलविंदर बिल्ला, हरजीत हरमन, यासिर हुसैन, दर्शनजीत ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा गतका, गिद्दा, भांगड़ा, जिम्नास्टिक और पी.टी. शो भी हुआ।
इस दौरान ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के मंच पर बोलते हुए सी.एम. ने कहा कि 2 महीने तक खेल का कर्यक्रम चलेगा, 35 खेल होंगे अलग-अलग 8 वर्ग होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल 3 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 50 खिलाड़ियों को 8 लाख रुपए दिए गए। एशियन गेम्स में जाएंगे खिलाड़ी। जिला स्तरीय मुकाबले 1-10 सितंबर तक।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों की नीयत ठीक नहीं थी, पहले खजाना नहीं नीयत खाली थी। खिलड़ियों के खाते में पैसे डाल दिए गए हैं। 1807 खिलाड़ियों को 5.94 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। पिछली बार 10 हजार विजयी रहे थे। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वालों को पंजाब में नौकरी दी जाएगी।
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- रेत माफियाओं का गजब का कारनामा: अवैध रेत परिवहन के लिए निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज