World Sanskrit Day. विश्व संस्कृत दिवस श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् की ओर से राज्य स्तर पर सप्ताह का आयोजन रक्षाबंधन के 3 दिन पहले और 3 दिन बाद तक किया जाता है. विभिन्न जयंतियों-वाल्मिकि जयंती, कालीदास जयंती, गीता जयंती, गुरू पूर्णिमा का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के विद्यालयों की सक्रिय सहभागिता रहती है. संस्कृत दिवस के दिन वेद शास्त्रों की पूजा और महत्ता पर चर्चा और विद्वत्संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है.
भारत की प्राचीनतम भाषा संस्कृत में भारत का सर्वस्व संन्निहित है. देश के गौरवमय अतीत को हम संस्कृत के द्वारा ही जान सकते हैं. संस्कृत भाषा का शब्द भण्डार बहुत ज्यादा है. यह भारत ही नहीं बल्कि विश्व की समृद्ध और सम्पन्न भाषा है. भारत का समूचा इतिहास संस्कृत वाड्मय से भरा पड़ा है. आज हर भारतवासी के लिए विशेषकर भावी पीढ़ी के लिए संस्कृत का ज्ञान बहुत ही जरुरी है.
भावी पीढ़ी को संस्कृत की शिक्षा देना की आवश्यकता
संस्कृत भाषा ने अपनी विशिष्ट वैज्ञानिकता के कारण भारतीय विरासत को सहेजकर रखने में अपना अप्रतिम योगदान दिया है. संस्कृत ऐसी विलक्षण भाषा है जो श्रुति और स्मृति में सदैव अविस्मरणीय है. अतिप्राचीन काल में संरक्षित-संग्रहित भारत की ये विपुल ग्रंथ सम्पदा संस्कृत के कारण ही सुरक्षित रही है. संस्कृत की महत्ता को सम्पूर्ण विश्व ने स्वीकारा है. संस्कृत को भारतीय शिक्षा में अनिवार्य करना बेहद जरुरी है. शिक्षा में इसकी अनिवार्यता को लेकर केन्द्रीय संस्कृत आयोग ने 1959 में – माध्यमिक स्कूलों में संस्कृत को अनिवार्य शिक्षा करने के साथ मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा पढ़ाई जाने की अनुसंशा की. संस्कृत शाला और संस्कृत महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिए शासन द्वारा 90 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई है.
संस्कृत एक सम्पूर्ण वैज्ञानिक भाषा- नासा
संस्कृत परिष्कृत, संस्कारित और वैज्ञानिक भाषा है. आदिकाल से वेद, रामायण, महाभारत सहित विशिष्ट विषयों को भारतीय मस्तिष्क में संस्कृत के संबल पर सहेज कर रखा है. वेद, रामायण, महाभारत आदि ग्रंथ श्रुति और स्मृति परिचारों में सुरक्षित रखते हुए आज लिपिबद्ध रूप में गोचर हो रहे हैं. इससे बड़ा प्रमाण कोई नहीं हो सकता. संस्कृत भाषा का अपना एक वैज्ञानिक महत्व है. नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार संस्कृत एक सम्पूर्ण वैज्ञानिक भाषा है. प्राचीन भारत में बोल-चाल की भाषा में संस्कृत का ही उपयोग किया जाता था. इससे नागरिक अधिक और मानसिक रूप से अधिक संतुलित रहा करते थे. संस्कृत के मंत्रों का उच्चारण करते समय मानव स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव पड़ता है. मंत्रोच्चार के समय वाइब्रेशन से शरीर के चक्र जागृत होते हैं और मानव का स्वास्थ्य बेहतर रहता है. बहुत सी विदेशी भाषाएं भी संस्कृत से जन्मी हैं. फ्रेंच, अंग्रेजी के मूल में संस्कृत निहित है. संस्कृत में सबसे महत्वपूर्ण शब्द ‘ऊँ’ अस्तित्व की आवाज और आंतरिक चेतना एवं ब्रम्हाण्ड का स्वर है. प्राचीन धरोहर की खोज करने का मुख्य मापदण्ड संस्कृत है. संस्कृत की महत्ता को देखते हुए जर्मनी में 14 से ज्यादा विश्व विद्यालयों में संस्कृत का अध्ययन कराया जाता है.
हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए – सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि हमारे वेद पुराण और गीता आदि संस्कृत में लिखे गए हैं. हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए. संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य शासन द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के प्रयास से संस्कृत शिक्षा की प्रगति हो रही है. संस्कृत अध्ययन प्रोत्साहन राशि संस्कृत शालाओं में पढ़ने वाले उत्तर मध्यमा स्कूल प्रथम वर्ष कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को दी गई. इससे कक्षा पहली, छठवीं और 9वीं को दी गई थी. गैर अनुदान प्राप्त संस्कृत शालाओं को स्तरवार वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस वर्ष से गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों को उनके प्रत्येक स्तर को जोड़ते हुए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. प्रवेशिका प्राथमिक स्तर को 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष, प्रथमा मिडिल स्तर को 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष, पूर्व मध्यमा प्रथम और उत्तर मध्यमा प्रथम (हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी) को 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष की दर से राशि प्रदान की जाती है. केन्द्रीय जेल रायपुर और अम्बिकापुर में संस्कृत पाठशाला संचालित की जा रही है. प्रदेश में संस्कृत उत्तर मध्यमा कक्षा को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं के समकक्ष मान्यता प्रदान की गई है. राज्य में तीसरी क्लास से 12वीं तक संस्कृत की शिक्षा स्कूलों में दी जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भी संस्कृत की शिक्षा देने के लिए शिक्षक नियुक्त किए गए है.
भारतीय विरासत का हो रहा संरक्षण
भारतीय विरासत के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में आयुर्वेद, योग, प्रवचन, वेद, ज्योतिष जैसे संस्कृत के वैज्ञानिक विषयों का अध्ययन-अध्यापन संस्कृत पाठशालाओं में किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की संस्कृत पाठशालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को संस्कृत में शास्त्रों के अध्ययन के साथ-साथ आधुनिक विषयों जैसे गणित, विज्ञान, वाणिज्य आदि का समन्वित ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं. प्रदेश में संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ हैं. प्रदेश में संस्कृत का अतीत समृद्ध है. यहां बलौदाबाजार में तुरतुरिया महर्षि वाल्मीकि और सरगुजा जिले के उदयपुर में रामगढ़ की पहाड़ियां महाकवि कालीदास का क्षेत्र माना जाता है. प्रदेश रामायणकालीन और महाभारतकालीन धरमकर्मों से जुड़ा हुआ है. यहां का बड़ा भू-भाग दण्डकारण्य क्षेत्र में आता है, जो ऋषियों का क्षेत्र कहा गया है. छत्तीसगढ़ वासियों का आचार-विचार, व्यवहार और संस्कार संस्कृत से पुरित हैं.
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् डॉ. सुरेश कुमार शर्मा संस्कृत के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत् हैं. राज्य के पांच जिलों में संचालित आठ शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों को शासन के द्वारा सहायता प्रदान की जाती है. इनमें रायपुर के गोलबाजार में संचालित श्रीराम चन्द्र संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिलासपुर में श्री निवास संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायगढ़ जिले के लैलुंगा में श्री रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रायगढ़ के गहिरा में श्री रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय और गहिरा में ही श्री रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर जिले दुर्गापारा में श्री रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरबार और श्री रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सामरबार, बलरामपुर जिले के जवाहर नगर में श्री रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट शामिल हैं. प्रदेश में एक शासकीय संस्कृत विद्यालय गरियाबंद जिले के राजिम में संचालित है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें