बेदाग खूबसूरत चेहरा हर महिला का ख्वाब होता है. इसके लिए ना जाने कितनी क्रीम, थेरेपी और ट्रीटमेंट उपयोग किए जाते हैं. चेहरे का निखार बढ़ाने से लेकर दाग धब्बे हटाने तक, हर काम के लिए अलग अलग तरीके और प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. स्किन पर छोटे-छोटे बाल चेहरे की रंगत को दबाते हैं. चेहरे की रौनक बढ़ाने में फेशियल हेयर रिमूवल का बड़ा योगदान होता है. इससे बचने के लिए महिलाएं अक्सर थ्रेडिंग और वैक्सिंग का उपयोग करती हैं, लेकिन ये तरीके दर्दनाक होने के साथ ही स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं. ऐसे में फेशियल हेयर रिमूवल के लिए घरेलू नुस्खे उपयोग में लाए जा सकते हैं. आइए जानते हैं, फेशियल हेयर से छुटकारा पाने का सबसे आसान घरेलू नुस्खा और इसे घर में तैयार करने का आसान तरीका. इस तरह करें Homemade Sugar Wax इस्तेमाल.
क्या है होममेड शुगर वैक्स
फेशियल हेयर से बचने के लिए महिलाएं वैक्सिंग की मदद लेती ही हैं. यदि घर पर नेचुरल प्रोडक्ट से ऐसे वैक्स तैयार कर लिए जाएं जो चेहरे के बाल हटाने के साथ ही निखार बढ़ाने में भी मदद करें, तो कितना अच्छा होगा. अगर आप भी यही मानती हैं, तो Sugar Wax आपके लिए एक बढ़िया ट्रीटमेंट हो सकता है. घर पर आसानी से नींबू और चीनी के साथ शुगर वैक्स तैयार किया जा सकता है, जो अनचाहे बालों से मुक्ति दिलाकर आपकी त्वचा को चमकदार और खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा. इसके लिए किसी भी दूसरे केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. तो आइए जानते हैं, घर पर कैसे यह Sugar Wax तैयार किए जा सकते हैं. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …
होममेड Sugar Wax तैयार करने की आसान विधि
- वैक्स के लिए नींबू के रस और चीनी का घोल तैयार कर लें. घोल बनाने के लिए एक नींबू, आधा कप पानी और आधा कप चीनी को अच्छे से मिक्स कर लें. ध्यान रहे की इस घोल की कंसिस्टेंसी वैक्स की तरह होनी चाहिए. इसके लिए नींबू और चीनी की मात्रा का खास ख्याल रखना पड़ता है.
- एक बार घोल तैयार हो जाने पर इसे फेशियल हेयर पर अप्लाई किया जा सकता है. इस वैक्स को फेशियल हेयर ग्रोथ की विपरीत दिशा में लगाया जाना चाहिए. वैक्स लगाने के बाद कुछ देर इसे सूखने के लिए छोड़ दें. नींबू और चीनी के प्रभाव से ना केवल फेशियल हेयर रिमूव होते हैं, बल्कि साथ में डेड स्किन सेल्स के रिमूवल के कारण चेहरे पर निखार भी आता है.
- सूखने के बाद वैक्स को हेयर ग्रोथ की दिशा में हल्के हल्के हाथों से रिमूव कर लें. इस अभ्यास को नियमित करने से फेशियल हेयर ग्रोथ को रोका जा सकता है. यह आसान और किफायती होने के साथ ही पूरी तरह से नेचुरल और फायदेमंद भी है. Read More – सरकारी नौकरी छोड़ मॉडल बनी ये महिला : लाखों की कमाई के लिए छोड़ा अपना जॉब, करने लगी ये काम …
शुगर वैक्स के शानदार फायदे
- कम समय में अच्छे परिणामों के लिए Sugar Wax का इस्तेमाल किया जा सकता है. घर पर ही आसानी से 5-10 मिनट में शुगर वैक्स ट्रीटमेंट लिया जा सकता है.
- इसके इस्तेमाल से रैशेस और एलर्जी होने की संभावनाएं ना के बराबर होती हैं. केमिकल प्रोडक्ट ना होने के कारण कोई स्किन संबंधी समस्या होने की कम ही संभावनाएं रहती हैं.
- फेशियल हेयर रिमूवल के साथ ही त्वचा को ग्लोइंग बनाने में भी शुगर वैक्स सहायक सिद्ध होते हैं. नींबू और चीनी दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद हैं, ऐसे में इनसे तैयार शुगर वैक्स का इस्तेमाल स्किन को ढेरों फायदे पहुंचाता है.
- डेड स्किन सेल्स का सफाया कर Sugar Wax एक्ने पिंपल्स और दूसरी स्किन प्रॉब्लम से बचने में भी मददगार साबित होता है. डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए भी इस वैक्स ट्रीटमेंट को अपनाया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक