घरों में अक्सर एलोवेरा का पौधा लगाया ही जाता है. बालों से लेकर स्किन तक और पेट से लेकर हार्ट हेल्थ तक, एलोवेरा बॉडी को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है. लगभग हर घर के गमलों में, छोटी क्यारी में या बालकनी में लोग एलोवेरा के पौधे लगाते ही हैं. ड्राई डैमेज्ड हेयर और हेयरफॉल की प्रॉब्लम से बचने के लिए एलोवेरा इस्तेमाल में लाया जाता है. स्कीन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए और बेदाग ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए भी एलोवेरा इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा जूस पीने से बॉडी से इंप्योरिटीज निकालने में मदद करता है और पेट को स्वस्थ रखने में सहभागिता निभाता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार आता है और हार्ट हेल्थ भी इम्प्रूव होती है. डॉक्टर हमेशा ही एलोवेरा जूस का सेवन करने की हिदायत देते हैं. ऐसे में घर पर एलोवेरा लगाना लोगो की आदत और जरूरत दोनों बन चुका है. आज हम आपको बताएंगे कि घर पर आपने एलोवेरा लगाया है तो किस तरह से उसकी देखभाल करना है. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …

घर में लगे एलोवेरा के पौधे का ऐसे रखें ख्याल

घर में एलोवेरा लगाने के साथ ही उसकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है. यूं तो यह पौधा ज्यादा देखभाल की दरकार नहीं करता और आसानी से ग्रो भी कर लेता है, लेकिन पानी और धूप का सही अमाउंट रेगुलेट करना पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी है. घर पर एलोवेरा का पौधा लगाया है तो यह जानना जरूरी है की इस पौधे को कितने समय में, कितना पानी दिया जाना चाहिए. रेगिस्तान में उगने वाला पौधा होने के कारण इसको पानी की आवश्यकता कम होती है. ऐसे में पानी की सही मात्रा का निर्धारण आवश्यक है. आइए जानते हैं, घर में लगाए एलोवेरा के पौधे को किस समय, कितना पानी देने की आवश्यकता होती है.

3 हफ्ते में एक बार डालें पानी

एलोवेरा का पौधा कम पानी में अच्छे से ग्रो कर पाता है. 3 हफ्ते में एक बार पानी देना पौधे के लिए पर्याप्त हो सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है की पौधे की मिट्टी को समय-समय पर चेक करना जरूरी है. अगर मिट्टी लंबे समय तक गीली रहे तो पौधे की जड़ें सड़ भी सकती हैं.

गमले की मिट्टी सूखी रहे

वैसे तो पौधों में अक्सर ही मिट्टी को गीला रखने की सलाह दी जाती है, लेकिन एलोवेरा के पौधे को स्वस्थ रखने के लिए ध्यान रहे कि गमले की मिट्टी ज्यादा गीली ना हो. एलोवेरा के पौधे को डीप वाटरिंग देना कारगर होता है. पानी डालने से पहले चेक करें कि गमले में 1 से 2 इंच तक मिट्टी सूखी रहे और केवल जड़ों को ही पानी का पोषण प्राप्त हो. Read More – सरकारी नौकरी छोड़ मॉडल बनी ये महिला : लाखों की कमाई के लिए छोड़ा अपना जॉब, करने लगी ये काम …

स्प्रे करें पानी

एलोवेरा के पौधे को अच्छी ग्रोथ देने के लिए गमले को पानी से ना भरें. इसकी बजाय हल्का-हल्का पानी स्प्रे करना अधिक फायदेमंद हो सकता है. हर पेड़ की ग्रोथ के लिए अलग-अलग फैक्टर काम करते हैं. जहां कुछ पेड़ पानी की भरपूर मात्रा में फलित होते हैं, वही एलोवेरा जैसे पौधे ज्यादा पानी से खराब हो सकते हैं. पानी डालते समय हमेशा ध्यान रहे की एक साथ ज्यादा पानी डालने की जगह थोड़ा-थोड़ा पानी स्प्रे करना अधिक फायदेमंद है.

सर्दियों और गर्मियों का रखें ध्यान

एलोवेरा का पौधा गर्मियों के दिनों में बढ़िया ग्रोथ करता है. इन दिनों मिट्टी ज्यादा गीली नहीं रहती और पौधा आरामदायक परिस्थितियों के कारण अच्छे से ग्रो करता है. सर्दियों के दिनों में परिस्थितियां अलग होती हैं, मौसम और मिट्टी में नमी होने के कारण पौधे का ध्यान रखा जाना चाहिए. सर्दियों के दिनों में पानी की आवश्यकता और कम हो जाती है. ऐसे में पानी डालने से पहले गमले की मिट्टी को चेक कर लें, मिट्टी में नमी होने पर पानी डालने की आवश्यकता नहीं होती है.