रेणु अग्रवाल, धार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड पर है। धार (Dhar) जिले में पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ माफिया अभियान (mafia campaign) चला रही है। जिसके तहत आज मनावर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 51 देसी कट्टे, 2 देशी पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के सामाग्री के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से अवैध हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राहुल सिकलीगर को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ पर उसने अपने एक साथी गुरुचरण निवासी गंधवानी के साथ मिलकर बाकानेर और बारिया के जंगलों में हथियार बनाना बताया। जिस पर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम बारिया के जंगलों से आरोपी गुरुचरण को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 20 देशी बारह बोर के कट्टे, ड्रिल मशीन, कटर, पाइप के टुकड़े, स्टोर, प्लेयर, पेचकस, हथौड़ी, छेनी, लकड़ी के टुकड़े बरामद किए गए। आरोपी राहुल के भी कब्जे से पुलिस ने 31 बारह बोर के देशी कट्टे, 2 देशी पिस्तौल, 12 बोर के जिंदा कारतूस और बिना नंबर की पल्सर बाइक जब्त की है।
MP Crime: लूट के 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 9 मोबाइल, कैश और 3 बाइक जब्त
इस मामले में एसपी मनोज कुमार सिंह बताया कि दोनों आरोपी आदतन अवैध हथियार बनाने और विक्रय करने के आदी है। दोनों अंतरराज्यीय आरोपी हैं। राजस्थान राज्य की एटीएस, एमओजी पुलिस जयपुर ने भी आरोपियों को हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। बता दें कि 15 दिनों में माफिया अभियान के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। जिसमें पुलिस ने 133 फायर आर्म्स, 125 देशी कट्टे, 6 देशी पिस्टल, 2 रिवाल्वर, 73 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए हैं।
जंगल में जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश: आठ आरोपी गिरफ्तार, नगदी समेत 13 कार जब्त
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक