रायपुर। तीन दिन से धरने पर बैठे दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दिल्ली की ओर कूच इस उम्मीद में की है कि पीएम नरेन्द्र मोदी उनकी तकलीफों को सुनेंगे और उसे दूर करेंगे. इसी आस में सब राजधानी रायपुर से दिल्ली की ओर पैदल रवाना हो गए.

दरअसल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं. अपनी इसी मांग को लेकर वो पिछले तीन दिनों से राजधानी के ईदगाह भाठा में धरने पर बैठे थे. कर्मचारियों का कहना है कि अनेक माध्यमों के माध्यम से हमने अपनी मांग रखी लेकिन सरकार मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. लिहाजा दिल्ली जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. दिल्ली जाकर पीएम को हमारे ऊपर हो रहे अत्याचार से अवगत कराएंगे. उम्मीद है प्रधानमंत्री गरीबों की बात सुनते हैं तो वो हमारी बात भी जरुर सुनेंगे.