नई दिल्ली. राजधानी में जी-20 सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच दिल्ली सरकार अब तक 36 लाख से ज्यादा पौधे लगवा चुकी है. यह जानकारी वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली को हरा-भरा करने के लिए यह पौधे लगाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा सड़कों को 2.5 लाख गमले, फूल/पत्ते वाले पौधों से सजाया जा रहा हैं. इनमें से 1.80 लाख गमले सड़कों पर लगाए जा चुके हैं. अन्य गमलों में फूल वाले पौधे सितंबर के पहले सप्ताह में लगाए जाएंगे, ताकि सम्मेलन के दौरान पौधे पूरी तरह खिल सकें. दिल्ली सरकार ने इस वर्ष 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसे हासिल करने के लिए 21 विभागों की हरित एजेंसियां पौधारोपण कर रही हैं. अभी तक दिल्ली सरकार ने 70 प्रतिशत पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. गोपाल राय ने बताया कि एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली हाट को भी गमलों से सजाया गया है.
मंत्री ने निरीक्षण किया
दिल्ली की लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने बुधवार को राजघाट से शांतिवन रोड और दिल्ली गेट चौराहे का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों के सौंदर्यीकरण में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. नियमित तौर पर समीक्षा हो कि कहीं पर कोई कमी तो नहीं है. अगर कई पर लाइट खराब है तो उसे तत्काल बदला जाए.