हेमंत शर्मा, इंदौर। लंबे समय से हो रहा मेट्रो का इंतजार आखिरकार अब ख़त्म हुआ। 900 किलोमीटर दूर गुजरात से मेट्रो के तीन कोच इंदौर में पहुंच चुके हैं। कोच पहुंचने के बाद अब सितंबर में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। कोच 60- 60 टन वजनी है। कोच के एमपी पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर बधाई दी है।
मेट्रो के कोच को इंदौर के गांधीनगर मेट्रो डिपो में ट्रैक पर रखा गया है। इस कोच में यात्रियों की सुख सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। वहीं सितंबर में 6 किलोमीटर का ट्रायल रन किया जाएगा। मेट्रो के डायरेक्टर के मुताबिक ट्रैक का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। कोच आने के बाद अब जल्द ही ट्रायल रन शुरू करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर इंदौरवासियों को बधाई दी हैं। शिवराज ने ट्वीट में लिखा, इंदौर मेट्रो का सपना साकार होने की दिशा में आज एक और उपलब्धि मिली है। गांधीनगर डिपो में पहली रेलिंग स्टॉक ट्रेन का आगमन हुआ है।
मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर माह में प्रस्तावित है। सांसद शंकर लालवानी ने पूजा अर्चना कर मेट्रो के कोच उतारने की प्रक्रिया संपन्न कराई। इंदौर में मेट्रो के तीन कोच बीती रात इंदौर पहुंचे थे जिन्हे आज विशाल ट्राले से पटरी पर उतारा गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक