शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज भोपाल (Bhopal) स्थित निवास पर बहनों से राखी बंधवाई। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं कमलनाथ के बंगले पहुंची। इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी के 450 रुपये में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) देने के ऐलान पर कहा कि जब वो देंगे तब बात करेंगे।
पीसीसी चीफ (PCC Chief) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मजबूरी में चर्चा कर रही है। मुझे खुशी है मेरी मांग पर सिलेंडर पर चर्चा हो रही है। वहीं शिवपुरी (Shivpuri) के कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (Kolaras BJP MLA Virendra Raghuvanshi) के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर उन्होंने कहा कि बहुत सारी चीजों पर चर्चा हो रही हैं।
गृहमंत्री ने कसा तंज
कमलनाथ के निवास पर राखी के आयोजन को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राखी तो पिछले साल भी आई थी। मैं पहले से कह रहा हूं ये चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस तरीके के आडंबर हो रहे हैं। पहली बार हो या लगातार हो अच्छी बात है, भारतीय संस्कृति से जुड़ी अच्छे दिन की हम कल्पना करते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक