Rajasthan News: कल 1 सितंबर से राजस्थान के 50 जिलों में राजीव गांधी ओलंपिक खेल-2023 का होने जा रहा है। बता दें कि इस बार जोधपुर शहर के अलावा नए जिलों जोधपुर ग्रामीण और फलौदी में भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जोधपुर ग्रामीण जिले की प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उम्मेद स्टेडियम में होगा। जोधपुर ग्रामीण में की कुल 211 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। टीमों के ड्रा निकाल लिए गए हैं और मैदानों का चिन्हीकरण भी कर लिया गया है।

बास्केटबॉल और फुटबॉल महिला एवं पुरुष के मैच राजकीय उम्मेद स्टेडियम में आयोजित होंगे और खो -खो, रस्साकसी, वॉलीबॉल, कबड्डी महिला वर्ग के मैचों का आयोजन ग्रामसेवक ट्रेनिंग सेंटर मंडोर में होगा।

टेनिस क्रिकेट महिला वर्ग की मैचों का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटीया नाडी में होगा वहीं कबड्डी, वॉलीबॉल, टेनिस, क्रिकेट, शूटिंगबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिताओं का अयोजन राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें