South Africa News : दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से अब तक 73 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 52 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा कि यह आग शहर के मध्य में स्थित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में गुरुवार सुबह लगी. अब तक दमकलकर्मियों ने 73 शव निकाले हैं. घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत में 200 से ज्यादा लोगों के होने की संभावना है. फिलहाल मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग लगने की वजहों का पता नहीं है. दमकलकर्मियों ने जद्दोजहद के बाद आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया है. इसके बावजूद इमारत के बड़े हिस्से में खिड़कियों से धुआं निकल रहा.
जानकारी के अनुसार इस इमारत में प्रवासी लोग रहते थे. जोहानिसबर्ग शहर की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को रात लगभग 1:30 बजे डेल्वर्स एंड अल्बर्ट्स मार्ग के कोने पर स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली. “यह एक पांच मंजिला इमारत थी, जिसमें बीती रात आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है. इमारत के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे.” आग से इमारत नष्ट हो गई है.
देखें वीडियो –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक