मनेंद्र पटेल, दुर्ग. रक्षाबंधन पर दुर्ग में महिला मोर्चा ने कार्यक्रम का आयोजन कर ई-रिक्शा ऑटो चालकों को राखी बांधी. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, सांसद विजय बघेल शामिल हुए. इस दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, रक्षाबंधन पर हर साल राखी भेजती हूं, सीएम भैया शराब बंदी का वादा पूरा कर दीजिए, पिछले साल मैने राखी में शराबबंदी का उपहार मांगा था, लेकिन सीएम भैया उपहार देना भूल जाते हैं. इसे उन्होंने राजनीति का मुद्दा बना दिया.

सरोज पांडेय ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि मेरे भाई मुख्यमंत्री को क्या हो गया है. वे हर बार अपने वादे को क्यों भूल जाते हैं. शराबबंदी के मुद्दे पर ही छत्तीसगढ़ की बहनों ने आपको वोट दिया था, लेकिन सीएम भैया अपना किया वादा भूल गए. इस बार फिर मैंने उन्हें राखी भेजा. इस बार आपने मेरे ऊपर अपने प्रदेश अध्यक्ष के अपमान का आक्षेप लगा दिया, लेकिन आपके प्रवक्ता ने डिबेट में दीपक बैज को कम हाइट का कह दिया था. मैंने तो उन्हें सिर्फ बच्चा कहा था.