![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: बाड़मेर के सेड़वा क्षेत्र से रामदेवरा दर्शनार्थ पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना चौहटन रोड स्थित कुर्जा फाटा के पास की है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/image-3-26-1024x576.jpg)
घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई कर शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए जायेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड क्षेत्र के हरपालिया गांव से पैदल यात्रियों का जत्था रामदेवरा जा रहा था। इस दौरान कुर्जा फांटा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में मुकनाराम, भोजाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घमूराम घायल हो गया, जिसका बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में इलाज जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BREAKING NEWS: ब्रेड फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर अज्ञात हमलावर ने चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
- ये तो गजब ही हो गया… सील दुकान से कई दस्तावेज हो गए गायब, FIR दर्ज, आखिर किसने लगाई सेंध?
- अदिति का अंदाज ऐसा भी…यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में अखिलेश यादव की बेटी का दिखा जलवा, मात्र 45 सेकेंड में…
- CRPF जवान ने कैंप में की अंधाधूंध फायरिंग, फिर खुद को भी मारी गोली, घटना में 2 की मौत, 8 घायल
- सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई