सुधीर दंडोतिया, भोपाल। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization, ISRO) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर के. सिवन (Kailasavadivoo Sivan) को मध्य प्रदेश के इंदौर आईआईटी बोर्ड (Indore IIT Board) का अध्यक्ष बनाया गया है। के. सिवन को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।

आईआईटी इंदौर के निदेशक सुहास एस जोशी ने बताया कि डॉ के. सिवन का कार्यकाल तीन साल का रहेगा। हम उनके स्वागत के लिए तैयारियां कर रहे हैं। डॉ. सिवन वर्तमान चेयरमैन डॉ. दीपक की जगह लेंगे। बताया जा रहा है कि सिवन जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।

चांद से आई अच्छी खबर : चंद्रयान-3 ने ISRO को भेजा बड़ा अपडेट, दक्षिणी ध्रुव पर सल्फर और आयरन की पुष्टि, ऑक्सीजन समेत कई धातुओं के मिले सबूत…

आपको बता दें कि आईआईटी इंदौर ने इसी साल बीटेक स्पेस टेक्नोलॉजी (BTech Space Technology) शुरू किया है। जहां स्पेस साइंस (Space Science) में रिसर्च चल रही है। डॉ. सिवन को चेयरमैन नियुक्त करने से स्पेस और एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लंबे अनुभव का लाभ आईआईटी को मिलेगा।

पीएम MODI का ऐलान, जहां चंद्रयान-3 उतरा उस जगह का नाम हाेगा ‘शिवशक्ति’, 23 अगस्त को अब हर साल मनाया जाएगा ‘नेशनल स्पेस डे’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus