शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति मजबूत कर दी है। वहीं बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज अहम बैठक होने वाली है। इधर भाजपा प्रदेश कार्यालय में निगम-मंडल के पदाधिकारियों की बैठक में सभी 49 निगम, प्राधिकरण और मंडलों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Exclusive: BJP की दूसरी लिस्ट से पहले सिंधिया समर्थक के खिलाफ विरोध के स्वर, मंत्री को टिकिट दिए जाने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में निगम-मंडल के पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो चुकी है। चुनाव प्रबंधन को लेकर यह अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में क्षेत्रवार जिम्मेदारी तय होगी। बतादें कि केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव बैठक लेंगे। केंद्रीय मंत्री और सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बड़ी बैठक
3 सितंबर दिन रविवार से प्रदेश में निकलने जा रही भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज शाम 5 बजे बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बीजेपी के पांच केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। बैठक में क्षेत्रवार चुनावी रणनीति को लेकर भी दिग्गजों का मंथन होने के साथ टिकट पर भी मंथन किया जाएगा। बैठक में चुनाव प्रबंधन के सभी के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल भी इस बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्वनी वैष्णव, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश संगठन महामंत्री के हितानंद भी मौजूद रहेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट समेत अन्य मंत्री और सांसद शामिल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus