मध्यप्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से हादसे की खबर सामने आई है। पहली घटना रतलाम से है, जहां बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दूसरा मामला हरदा से सामने आया है, जहां अनियंत्रित ट्राला बॉउंड्रीवाल तोड़कर घर में जा घुसा हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं तिसरी घटना बैतूल सामने आई है, यहां स्कूली वैन तालाब में लुढ़क गई। इस दौरान वेन में बैठी छात्रा ने कूदकर अपनी जान बचाई।   

रतलाम में बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौतसुशील खरे, रतलाम। 

रतलाम के पलसोड़ा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। राजस्थान रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल और दोनों बाइक सवार बुरी तरह बस के नीचे फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन मौके पर दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से गुस्सा आए लोगों ने बस घेराव कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।

लोगों ने बताया कि बस क्रमांक RJ 35 PA 0539 रतलाम से बांसवाड़ा की तरफ जा रही थी। तभी पलसोड़ा से खेत पर जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पलसोड़ा निवासी दुलीचंद राठौर और कमल मईड़ा की मौत हो गई। बस चालक ग्रामीणों की भीड़ को देखकर मौके से फरार हो गया जबकि बस में बैठी सवारी भी आक्रोशित भीड़ को देखकर नीचे उतर आई। घटना की सूचना मिलने पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

हरदा में बॉउंड्री तोड़कर घर में घुसा ट्राला, बड़ा हादसा टला 

अब्दुल समद हरदा। इधर हरदा से भी हादसे की खबर सामने आई है। बीती दरमियानी देर रात हरदा के पास ग्राम उड़ा में हाइवे किनारे एक घर में तेज रफ्तार से आ रहा ट्राला बाउंड्री बाल तोड़कर जा घुसा। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में ट्राले के ड्राइवर ओर क़डक्टर को चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम उड़ा में रहने वाले उमाशंकर दुगाया ने बताया कि उनका परिवार अपने घर में सो रहा था। इस दौरान उन्हें देर रात अचानक तेज आवाज सुनाई दी। जब घर के बाहर देखा तो एक बड़ा ट्राला क्रमांक आरजे 04 जीसी 3195 जो कि गुजरात से ट्रायल्स लेकर बैरसिया की ओर जा रहा था । घर की बाउंड्री तोड़कर घुस गया जिससे दो बाउंड्री तोड़ दिया और कुएं का भी नुकसान हुआ । उमाशंकर दूँगाया ने बताया कि उसका दो से तीन लाख का नुकसान हुआ है।

बैतूल में तालाब में लुढ़की स्कूल वैन, छात्रा ने कूदकर बचाई जान 

अमित कोडले, बैतूल। इधर बैतूल में स्कूल वैन अचानक तालाब में लुढ़क गई। इस दौरान वैन में छात्रा मौजूद थी उसने कूदकर अपनी जान बचाई। रिटायर्ड फौजी ने छात्रा को उठाकर लाया। वहीं वैन से छलाँग लगाते समय को चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का ड्राइवर वैन को न्यूटल करके दूसरी छात्रा को लेने गया था। वहीं गाड़ी में कोई अटेंडर भी मौजूद नहीं था। चूकिं गाड़ी ढलान पर खड़ी थी, जिस वजह से ऐसा हादसा हुआ। इसमें ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।स्कूल वैन मुलताई के वीआईपी स्कूल की बताई जा रही है। मुलताई थाना मुख्यालय के सूर्यनारायण तालाब की ये पूरी घटना बताई जा रही है। लोगों की मदद से वैन को तालाब से बाहर निकाला गया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus