रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल समीर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल समीर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस ने उस पर 20 हजार का ईनामी भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर हत्या के प्रयास में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने अब्दुल पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। हत्या के प्रयास सहित अन्य 13 मामले अपराधी पर दर्ज है। अब्दुल हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार था।

‘ऐसी सरकार में हमको रहना पड़े तो लात मारता हूं और इस्तीफा दे दूंगा’: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल

MP में बढ़ेगा ED का नेटवर्क: अब इन जिलों में भी खुलेगा ऑफिस, प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू की तैयारी…

पुलिस को सूचना मिली कि अब्दुल समीर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर बांदा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई और बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे पर घेराबंदी कर अब्दुल समीर को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus