अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में अपराधियो को पुलिस का एक भी खौफ नही है। बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम लोगों की मौजूदगी में चाकू से हमला कर रहे है है। ऐसा ही एक मामला शहडोल संभागीय मुख्यालय में सामने आया। जहां देर रात कोतवाली क्षेत्र के पांडवनगर आचार्य कालोनी में दो लोगो के बीच हो रहे झगड़ा का बीच बचाव करने गए एक शिक्षक को बदमाश ने चाकू मार दिया, जिससे शिक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पड़ताल कर रही है। बदमाश द्वारा लोगों की मौजूदगी में चाकू मारने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Lumpy virus: एमपी में फिर बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, राजधानी में 32 संक्रमित गोवंश मिले
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पांडवनगर आचार्य कालोनी के पास देर रात आदतन अपराधी अतुल सेन मोहल्ले में गाली गलौच कर एक दुकानदार से वाद-विवाद कर रहा था, तभी वंहा पहुचे शिक्षक ज्ञानेंद्र बीच बचाव करते हुए बदमाश अतुल को समझाइश देने लगे, जो बदमाश को नागवारा गुजरा और दौड़कर चाकू लाकर अन्य लोगों की मौजूदगी में शिक्षक पर हमला कर फरार हो गया।
MP : बसपा का पूर्व प्रत्याशी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला ?
इस दौरान वंहा मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी शहडोल पुलिस को देते उपचार कें लिये शिक्षक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जंहा उपचार के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने अतुल के खिलाफ मामला दर्ज कर ,उसकी पड़ताल में जुट गई है। हमलावर अतुल आदतन अपराधी है , जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।
कोतवाली टीआई राघवेन्द्र तिवारी ने जानकरी देते हुए बताया कि बीती रात्रि विवाद कर रहे अतुल सेन को पड़ोस में रहने वाले ज्ञानेंद्र द्वारा पुलिस बुलाने की बात कहने पर अतुल ने ज्ञानेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया,जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। अतुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ़ पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक