Rajasthan News: शुक्रवार से जोधपुर महारानी हेमलता राजे की रामदेवरा यात्रा शुरू हो गई है। शुक्रवार को जोधपुर के रातानाड़ा स्थित गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यह यात्रा शुरू हुई।

महारानी की इस पदयात्रा में हाथी-घोड़े, बग्गी के साथ-साथ सैकड़ों श्रद्धालु भी शामिल हुए। यात्रा जैसलमेर के पोकरण में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर पूरी होगी। बता दें कि 9 दिन की इस यात्रा में महारानी 180 किलोमीटर पैदल चलेंगी। महारानी समेत पदयात्री रोजाना 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे।

रामदेवरा यात्रा की शुरुआत से पहले शुक्रवार सुबह पूर्व महारानी राजे रातानाड़ा स्थित गणेश मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने इस बार राईका बाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर से यात्रा आरंभ की है। सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज भी उनके साथ हैं।

बता दें इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। मेवाड़ समेत देश और दुनिया में शांति और अमन-चैन के लिए यह यात्रा निकाली गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें