राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर उमा भारती ने ट्वीट कर 3 महीने में सभी तरह के चुनाव कराने की वकालत की है। उमा भारती ने ट्वीट में लिखा वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन पूरा देश करेगा। क्योंकि इससे लोगों को आराम मिलेगा, खर्च कम होगा। विकास की गति में कोई अवरोध नहीं आएगा।
उमा भारती ने दिया सुझाव
उमा भारती ने आगे लिखा, मेरा तो यह भी प्रस्ताव है कि लोकसभा के साथ विधानसभा और इन चुनावों के परिणाम के एक महीने के बाद स्थानीय निकायों और पंचायत व्यवस्था के चुनाव भी करा देने चाहिए। तीन महीने में समस्त चुनावी गतिविधियों को संपूर्ण करके सभी राज्यों को एवं देश को सुख से एवं निर्बाध चलने देना चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा इस हेतु माननीय रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता में जो समिति बनी है, मैं इन सुझावों को उन्हें भी भेजूंगी।
बतादें कि, देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो सकते हैं या नहीं यह पता लगाने के लिए केंद्र के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ। यह समिति भारत की चुनावी प्रक्रिया का अध्ययन करेगी। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में लगभग 40 साल पहले सन 1983 में पहली बार चुनाव आयोग ने सुझाव दिया था। अब एक बार फिर 2023 में एक बार फिर सरकार ने इस कदम की संभावना है तलाशने के लिए कमेटी बनाई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक