Rajasthan News: धरियावद में महिला को नग्न घुमाए जाने के शर्मनाक मामले में सीएम अशोक गहलोत ने आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक से सजा दिलाने की बात कही है। अभी तक इस मामले में 11 लोगों को डिटेन कर लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम गहलोत ने तय कार्यक्रम को बदल दिया। तुरंत भीलवाड़ा से धरियावद पहुंचे। सीएम ने पीड़िता से की मुलाकात कर 10 लाख रुपए के सहायता की घोषणा की। साथ ही पीड़ता महिला को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं और इनमें लिप्त अपराधियों का कोई स्थान नहीं है। इन अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें