दिल्ली. दिल्ली में आयोजित होने जा रहे जी 20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच क्रेडिट की जंग चल रही है. सजी-धजी दिल्ली के लिए श्रेय ले रही आम आदमी पार्टी सरकार पर एलजी वीके सक्सेना ने पलटवार किया है. सक्सेना ने कहा है कि जी 20 पर आयोजित महज एक बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए, जबकि मंत्री एक भी बैठक में नहीं आए लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है.
LG का एलजी ने केजरीवाल सरकार पर कामकाज पलटवार नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार ने पिछले 9 वर्षों में काम किया होता तो इतने प्रयास की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा कि 98% तैयारी हो चुकी है और फाइनल टच दिया जा रहा है.
दिल्ली को सजाने में बहुत अधिक खर्च नहीं किया गया है क्योंकि अधिकतर काम कंपनियों ने सीएसआर फंड के तहत किया है. शिवलिंग जैसी आकृति वाले फव्वारे को लेकर ‘आप’ की आलोचना का शिकार हो रहे एलजी ने पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि पहली बात तो यह कि वह शिवलिंग नहीं है.