नई दिल्ली। पलवल से नई दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन दिल्ली में प्रगति मैदान के पास डिरेल हो गई. दुर्घटना में किसी प्रकार के जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के साथ ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रेन को पटरी पर लाने के काम में जुट गई है, वहीं दूसरी ओर ट्रेन में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.