शिव शम्भू,चिरमिरी(कोरिया). एक वीडियो बीते दिनों से सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में तहलका मचा हुआ है. इस वीडियो में की गई चर्चा को सुनने के बाद बीएमओ द्वारा की गई पहल को कुछ लोग सही ठहरा रहे है हैं, लोगों का कहना है कि यदि मानवता के नाते देखा जाए तो जो कुछ भी इस बीएमओ ने किया है. वह सही है और अन्य लोगों को भी ऐसा ही करना चाहिए. तो वही दूसरी ओर कुछ लोग बीएमओ किये गये इस काम की आलोचना भी कर रहे है.
दरअसल शनिवार को एक एक्सीडेंट हो गया था. छात्रा सड़क पार कर रही थी उसी दौरान एक कार से उसको ठोकर लग गई. और वह छात्रा घायल हो गई थी. जिसे कार चालक खुद ही उठाकर अस्पताल तक ले जाता है और उसका इलाज करवाता है. उसके बाद अस्पताल में बच्ची के परिजन पहुंच जाते है. बाद में पता चलता है कि बच्ची को इस हादसे में मामूली चोटें आई है और वह पूरी तरह से स्वास्थ्य है.
समझौता कराने की कोशिश
अब आपको बताते है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें क्या बवाल मचा हुआ है. हम आपको वहीं बताएंगे जो कुछ इस वीडियो में दिखाई या सुनाई दे रहा है. बच्ची की इलाज के दौरान मौके पर बीएमओ एस. कुजूर पहुंचे हुए है. जो कि परिजन और कार चालक के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रहे है. बीएमओ परिजनों को कहते नजर आ रहे है कि बच्ची को ज्यादा चोट नहीं आई है. कार चालक बच्ची का इलाज करवा रहा है उसके बाद आप उनसे इलाज के लिए ही कुछ और पैसे ले लीजिए और समझौता कर लीजिए.
कोर्ट में जाएंगे तो कुछ नहीं मिलेगा: बीएमओ
इस दौरान परिजन भड़कते भी है, लेकिन बीएमओ यही कहते नजर आते है कि बच्ची ठीक है इसलिए जो कुछ पैसा दे रहे हैं ले लो. वो ये भी कहते है कि यदि आप थाने जायेंगे वहा से मामला कोर्ट जायेगा और फिर उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, जो कुछ भी मिल रहा है उसे रख लीजिए.और कार चालक का नंबर रख लीजिए, उनसे संपर्क में रहिए बच्ची को कुछ भी होता है तो वो जिम्मेदार होंगे. मैं बच्ची का इलाज कर रहा हूं वो पूरी तरह से स्वास्थ्य है. यदि आपको मुझ पर भरोसा नहीं है, आप ही लोग डॉक्टर बनना चाहते है तो जाइये जहां इलाज करवाना है करवा लीजिए.
खडगंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
बीएमओ द्वारा बहुत बनाने या कहने के बाद परिजन मान जाते है. उसके बाद कार चालक पैसे गिनकर बच्ची के परिजन को दे देते है. और समझौता कर लेते है. ये मामला कोरिया जिले के खडगंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
मैंने जो कुछ भी किया है गलत नहीं है: बीएमओ
वीडियो वायरल होने के बाद बीएमओ एस कुजूर का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये घटना कल की है वीडियो आज वायरल हुआ है. मैंने कोई गलती नहीं की है थाना जाते तो कोई पैसा नहीं मिलता मैं ही इलाज किया हूं और परिजनों की अच्छा खासा पैसा भी दिला दिया हूं. इसलिए मैंने जो कुछ भी किया है वह गलत नहीं है.
सही या गलत, इसका फैसला आपको करना है
प्राय देखा जाता है कि सड़क हादसों के बाद ज्यादातर वाहन चालक वाहन सहित फरार हो जाते है. वही घायल के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा कागजी कार्रवाई करने में ही काफी समय बीता दिया जाता है, और कई बार तो पैसे के अभाव में घायल का इजाल भी शुरू नहीं किया जाता है. ऐसे में इस मामले में जहां वाहन चालक हादसे के बाद घायल को लेकर अस्पताल पहुंचता है और उसका इलाज कराता है. इस बीच वहा मौजूद बीएमओ उस पीड़ित पक्ष को इलाज के अलावा भी कुछ आर्थिक मदद करने की बात करते हुए मामले में समझता करवा देते है.
इस पूरी घटना को देखने के बाद क्या लगता है कि बीएमओ ने जो किया वह सही था या गलत. इसका फैसला आपको करना है…!
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=c9uDjy_yNUQ[/embedyt]