लखनऊ. यूपी में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने डॉ. दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

दरअसल, चुनाव आयोग ने हाल ही में वरिष्ठ बीजेपी नेता हरद्वार दुबे के निधन के वजह से खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को यूपी से राज्यसभा के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें योग्य उम्मीदवारों से नामांकन आमंत्रित किए गए थे.

इसे भी पढ़ें – Politics News : लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने शुरू की उम्मीदवारों की शॉटलिस्टिंग, मायावती ने कही ये बात…

चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है और नामांकन की जांच अगले दिन की जाएगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 सितंबर है. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी. यूपी से राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे का 26 जून को दिल्ली में 72 साल की उम्र में निधन हो गया था.