Rajasthan News: चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र के कश्मोर गांव में दो पक्षों में विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे घोसुण्डा चौकी प्रभारी व एक सिपाही से आक्रोशित लोगों ने धक्का-मुक्की की और उनके मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिए. आरोपियों ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस जीप के कांच भी फोड़ दिए. पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.
शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि कश्मोर गांव में महिपाल सिंह और उसके रिश्तेदार डूंगर सिंह को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सूचना पर घोसुंडा चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम गिरी व सिपाही बद्रीलाल कश्मोर पहुंचे. बाद में चंदेरिया थाना प्रभारी लक्ष्मण डांगी को सूचना दी. इस दौरान एएसआई प्रेमगिरी व सिपाही बद्रीलाल ग्रामीणों को समझाने लगे.
ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की करते हुए दोनों के मोबाइल छीन लिए और घटनाक्रम के वीडियो डिलीट कर दिए. इधर, चंदेरिया थाने से सहायक उप निरीक्षक रईस मोहम्मद, हेड कांस्टेबल चांदमल, राजेन्द्र सिंह, सिपाही धर्मचंद, राजकुमार आदि भी कश्मोर पहुंच गए. वहां एकत्रित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इससे कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए. पुलिस जीप के भी कांच फोड़ दिए गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत