इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) के बानापुरा ब्रिज पर देर रात तेज रफ्तार वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गाय के गर्भ में बच्चा भी था, जिसकी भी मौत हो गई। जब इस घटना की जानकारी आज गौ सेवकों को लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया। साथ ही गाय को ट्रैक्टर की सहायता से बाजे गाजे के साथ शव रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंच गए।

MP कांग्रेस का मिशन-2023: चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, भोपाल में सुनील और इंदौर में अरविंद को जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

जहां तहसील कार्यालय के सामने ही सभी सड़क पर बैठ गए और एसडीएम मुर्दाबाद समेत सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। जिसके बाद नायब तहसीलदार नितिन राय सभी को समझाने के लिए पहुंचे और आन्दोलन समाप्त करने की बात कही। लेकिन लोग नहीं माने और सड़क पर ही बैठ जमकर नारेबाजी करते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने गौवंश को खुला छोड़ देने वालो के खिलाफ आक्रोश भी जताया। हिन्दू समाज के लोगों ने अधिकारियों के समक्ष जल्द से जल्द गौ शाला के निर्माण की मांग रखी।

दतिया में दो छात्राओं से दरिंदगी: 3 आरोपियों ने रेस्टोरेंट में ले जाकर किया गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार

वहीं नायब तहसीदार ने सीएमओ को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। वहीं सीएमओ ने आंदोलकारियों से कहा कि 24 घण्टे में सड़क से गायों को हटाया जाएगा। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

बेटी को परेशान करने पर पिता ने उठाया खौफनाक कदम: 2 युवकों को कार से मारी टक्कर, फिर डंडे पीट-पीटकर कर दी हत्या, शवों को बोरे में भरकर फेंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus