दिल्ली. संसद के विशेष सत्र को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार की आम चुनाव को पहले कराने की कोई योजना नहीं है और पीएम मोदी अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तक भारत के नागरिकों की सेवा करना चाहेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक राष्ट्र- एक चुनाव पर एक समिति गठित की है और समिति इसके लिए मानदंडों को अंतिम रूप देने से पहले इस पर व्यापक विचार-विमर्श करेगी. सरकार की आगामी विधानसभा चुनावों को आम चुनावों के साथ कराने की कोई योजना नहीं है. ठाकुर ने चुनाव समय से पहले या देरी से होने की सभी बातों को मीडिया अनुमान कहकर खारिज कर दिया.
सचिवालय ने सत्र को लेकर सूचना जारी करते हुए कहा कि 5 बैठकें होंगी और सदस्यों को अनंतिम कैलेंडर के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा. सत्र के दौरान प्रश्नकाल व शून्यकाल नहीं होगा. सभी बैठकों में निरंतर चर्चा का दौर चलेगा. हालांकि चर्चा के विषय नहीं बताए गए.
सत्र का एजेंडा गुप्त
केंद्रीय मंत्री ने विशेष सत्र के एजेंडे का खुलासा नहीं किया, उन्होंने इंडिया गठबंधन से अनावश्यक रूप से निराश न होने के लिए कहा और सही समय आने पर संसदीय कार्य मंत्री एजेंडे का खुलासा करेंगे. इस बीच जारी अटकलों का दौर यथावत रहा.