चंडीगढ़. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक देश, एक चुनाव के औचित्य पर रविवार को सवाल उठाते हुए कहा कि इससे आम आदमी को क्या मिलेगा.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर हिंदी में किये गए एक पोस्ट में कहा, देश के लिए क्या जरूरी है? एक देश एक चुनाव या एक राष्ट्र एक शिक्षा (अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसी अच्छी शिक्षा), एक देश एक इलाज (अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसा अच्छा इलाज).
हरियाणा में शिक्षा, मुफ्त बिजली का वादा किया केजरीवाल, अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हरियाणा के भिवानी का दौरा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह, आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी मुफ्त शिक्षा और मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी. जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि हरियाणा में अगले साल चुनाव होने हैं.
भगवंत मान ने भाजपा पर निशाना साधा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा और दशा दी. उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमला बनाने वाली फैक्टरी 24 घंटे काम कर रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके जुमले बेचने का समय आ रहा है.