कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीजेपी जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है। करीब 11 महीने के इंतजार के बाद जिला कार्यकारिणी की 33 सदस्यीय सूची जारी हुई। इस सूची में ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया गया है। कार्यकारिणी में 3 महामंत्री, 11 उपाध्यक्ष और 11 मंत्री बनाए गए है। एक जिला मीडिया प्रभारी और दो जिला मीडिया सह प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है।
नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन
ग्वालियर में आज नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सदन में नए परिषद भवन को लेकर चर्चा होगी। सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में होने वाले विशेष सम्मेलन में नए परिषद भवन के सैद्धांतिक रूप से निविदा आमंत्रण और स्वीकृति के संबंध में चर्चा होगी। दोपहर 3:00 बजे से जल विहार स्थित परिषद भवन में सम्मेलन शुरू होगा।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए वाइल्डलाइफ की टीम फिर सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेगी। एक्सप्रेस-वे के लिए चंबल नदी पर बनने वाले पुल को लेकर वाइल्डलाइफ की NOC जरूरी है। सर्वे और रिपोर्ट का काम अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा। ग्वालियर से आगरा के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे तैयार होना है। आगरा से इसे यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। एक्सप्रेस वे के बन जाने पर ग्वालियर से आगरा के बीच की दूरी लगभग 20 से 22 किलोमीटर कम होगी। ग्वालियर से आगरा दिल्ली रूट पर यह पहला सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे होगा।
लंपी वायरस का अलर्ट
राजधानी भोपाल में वायरस मिलने के बाद ग्वालियर चंबल संभाग में अलर्ट जारी किया गया है। पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक डॉ एएस तोमर ने अलर्ट किया गया है। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गोवंशों पर सतत निगाह रखने के निर्देश दिए है। वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल संदिग्ध गोवंश को आइसोलेशन में इलाज करने की बात कही है। फिलहाल राहत है कि अंचल में लंपी वायरस का एक भी संदिग्ध पशु नहीं है।
डेंगू का असर बरकरार
ग्वालियर में डेंगू का असर बरकरार है। जयारोग्य अस्पताल में 44 सैंपल की जांच हुई। बीते 24 घंटे में डेंगू के 6 मरीज मिले है। जिसमें ग्वालियर जिले के 3 और अन्य जिलों के 3 मरीज़ शामिल है। जिले में डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 88 तक पहुंच गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक